कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई जल जीवन मिशन की बैठक वर्ष 2024 तक जिले के 1 लाख 92 हजार घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने बनी कार्ययोजना

0

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री जेआर भगत की उपस्थिति में जिला जल एवं स्वच्छता समिति जल जीवन मिषन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जिला-सूरजपुर द्वारा जल जीवन मिषन के मार्गदर्षिका अनुसार जिला सूरजपुर के 481 ग्राम पंचायतों के 544 ग्रामों के कुल 3704 बसाहटों में कुल 1 लाख 92 हजार 383 घरों में वर्ष 2024 तक कार्यरत घरेलू नल कनेक्षन प्रदान करने हेतु सूरजपुर जिले की वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023-24 तक की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसकी लागत 129296.00 लाख की तैयार की गई है। जिसमें जिले के 544 ग्रामों की आंतरिक संरचना की कुल लागत 66945.81 लाख रूपये तथा 12 समूह जल प्रदाय योजनाओं की हेड वर्क की लागत 62350.30 लाख रूपये की तैयार की गई है। जिसके अनुसार जिले की जिला कार्ययोजना का अनुमोदन जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जिला-सूरजपुर द्वारा प्रदान किया गया है।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग श्री समर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विष्वनाथ रेड्डी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मुक्तानंद खुंटे सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here