दिल्ली :- पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में मास्क बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग जाने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई वहीं दो अन्य व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए।
मिली जानकारी के अनुसार आग सुबह 3:30 बजे लगी जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दिल्ली फायर सर्विस निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग कारखाने की तीसरी मंजिल में लगी थी जहां मशीनरी और मास्क बनाने का कच्चा माल रखा गया था। जिसके बाद दमकल की कर्मियों ने कारखाने के दरवाजे को तोड़कर तीन लोगों को रेस्क्यू किया जिसमें से एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था बेहोश व्यक्ति को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान जुगल किशोर के रूप में हुई है।