लखनपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के नवीन धान खरीदी केंद्र अमलभट्टी का किया गया शुभारम्भ। अमलभट्टी केंद्र के अन्तर्गत इरगांवा बेलखरिखा तुरना जयपुर पर्री मुकुंदपुर मलगाँवा के किसानों की नवीन धान खरीदी केंद्र की मांग बहुत समय पहले से की जा रही थी। जिसको प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वास्थ्य एंव पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव जी व सहकारिता मंत्री प्रेम साय टेकाम को अवगत कराया गया था। वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए क्षेत्र वाशियों को सौगात देते हुए उनकी मांग पूरी की गई।
आज अमलभट्टी में नवीन धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमे 831 किसानों ने अपना पंजीयन कराया। जिससे ग्रामीणों के बहुत सारी समस्याओं का निदान हुआ है इस अवसर पर प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी भाग्वेंद्र प्रताप सिंह जी ,अमलभट्टी सरपंच रविन्द्र सिंह बेलखरिखा सरपंच जितेंद्र सिंह जयपुर सरपंच बनवारी, शिव गुप्ता, राम राजवाड़े, भरत लाल देवकुमार आशिक खान देवलाल व
चांदो समिति के प्रभारी रुदन अमलभटी के प्रभारी संजय सहकारिता विभाग के केंद्र प्रभारी डी पी गुप्ता व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा खुशियों से ओतप्रोत सूआ व करमा नृत्य करके खुशी जाहिर किया गया।
प्रदेश सचिव ने पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव जी का आभार जताया और क्षेत्रवाशियों को बधाई दी।