जम्मू कश्मीर :- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। श्रीनगर के एचएमटी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, आतंकियों के द्वारा की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। इस फायरिंग में जवानों के घायल होने की भी खबर है। आतंकी हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए आर्मी स्थित अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।
कश्मीर के आईजी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तीन आतंकियों ने हमारे जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे जो बाद में शहीद हो गए। जैश का मूमेट यहां एक्टिव है। हम शाम तक समूह की पहचान कर लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी एक कार में भाग गए वे हथियारों से लैस थे। इन तीनों में 2 शायद पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है। भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों के द्वारा भागे गए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।