आचार्य डॉ अजय दीक्षित
मेरठ:- एक निर्दयी मां ने बच्ची को जन्म दिया और जन्म देते ही बच्ची को प्लास्टिक के बैग में भर कर कूडे के ढेर में फेंक दिया। शिशु की रोने की आवाज सुनकर अज्ञात व्यक्ति ने मेरठ पी आर वी को फोन कर के घटना की जानकारी दी। तत्काल पी आर वी टीम शताब्दी नगर कैलाश डेरी के पास पहुंच कर कूडे के ढेर से नवजात शिशु को निकाल कर इंसानियत का फर्ज और अपनी ड्यूटी निभाते हुए बिना किसी बिलम्ब के नवजात शिशु को अपनी संरक्षा में लेकर प्यारे लाल अस्पताल के जच्चा बच्चा केन्द्र में भरती कराया जहां डाक्टरों द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा है । आस पास नवजात शिशु के बारे मैं पूंछ ताछ की गई लेकिन कुछ भी पता नही चला । थाना परतापुर को पी आर वी टीम ने अवगत कराया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।