अम्बिकापुर :- सरगुजा क्षेत्र के दरिमा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए पिता पुत्र से लगभग ₹8 लाख की शराब जप्त की है, इस कार्रवाई में शराब परिवहन में इस्तेमाल होने वाले वैन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। सरगुजा रेंज में अवैध मादक पदार्थों के विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम चलाई जा रही है, इसी क्रम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सरगुजा पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध मादक द्रव्य विक्रेताओं पर सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।आपको बताते चले कि दिवाली की पूर्व रात्रि को करजी निवासी विनोद जायसवाल के घर व दुकान में छापेमारी की कार्यवाही की गई थी जिसमें 11 पेटी गोवा शराब के अलावा कई ब्रांडेड शराबे सिग्नेचर,रेड लेवल ,ब्रांडेड प्राइस, वैट-39 जैसी कई अन्य शराब बरामद की गई। जिसके बाद आरोपी विनोद जायसवाल और उसके पुत्र सागर जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
सरगुजा एसपी टी.आर. कोशिमा ने बताया कि दोनों आरोपी पिता-पुत्र मध्य प्रदेश से महंगी ब्रांडेड शराब लाकर अंबिकापुर में उसकी तस्करी किया करते थे। जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त होने वाली वैन को भी पुलिस ने जप्त किया है। आगे इसकी भी जांच की जा रही है कि आरोपी पिता-पुत्र मध्य प्रदेश में कहा से शराब लाया करते थे।