50 लाख के मादक पदार्थों के साथ शातिर तस्कर रितेश जायसवाल अपने 11 साथियों के साथ गिरफ्तार…

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
शाहजहांपुर
:-थाना खुटार पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डेढ़ क्विंटल गांजा और 16 क्विंटल भांग व 50,000/-रुपये नकद के साथ 12 तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये है । पकड़े गये 11 तस्कर जनपद बाराबंकी के हैं और इनका सरगना रितेश जायसवाल जनपद शाहजहांपुर का है । यह 11 तस्कर जिला बाराबंकी से गांजा,भांग खरीदकर लाते हैं और उनकी पैकिंग करके शाहजहांपुर के सरकारी भांग ठेके पर सप्लाई करते थे । विगत कई वर्षों से इन तस्करों का धंधा फल-फूल रहा था । शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज शातिर तस्कर दबोचे गये। इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here