कुन्नी संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी कुन्नी पहुंच कर भ्रष्ट सेवा मुक्त प्रबंधक राजू वर्मा के खिलाफ़ F. I. R. के लिए दिया गया आवेदन

0

कुन्नी समिति प्रबन्धक राजु वर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में 29/10/20 को संचालक द्वारा
निष्कासित किया जा चुका है। आरोपी द्वारा 6 सदस्यों को डरा धमका कर सादे कागज में हस्ताक्षर करवाया गया है जो गलत है एवम् गुंडागर्दी है। राजू वर्मा द्वारा किसान ऋण माफी में फर्जीवाड़ा व ऋण प्रमाण पत्र वितरित न करने सम्बन्धित बहुत सारे फर्जी काम किए गए थे जिसके ख़िलाफ़ थाना पहुँच कर संचालक मंडल के सदस्यों व नवनियुक्त प्रबन्धक द्वारा F.I.R के लिए आवेदन किया गया है।
घनश्याम प्रजापति को संचालक मंडल कुन्नी द्वारा सहायक संचालक से मुख्य संचालक का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। भ्रष्ट अधिकारी को निष्कासित कराए जाने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का मौहोल है।
इस मौके पर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी शासकीय कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों का किसी प्रकार का शोषण व गलत तरीके से काम करने पर उस कर्मचारी को बख्सा नहीं जाएगा। और ग्रामीणों के हित के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here