मुंबई:- करणी सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के नाम बदलने को लेकर नोटिस भेजा था. ये नोटिस फिल्म के मेकर्स को भेजा गया था। जिसका असर अब देखने को मिल गया है। इस नोटिस में फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की गई थी।
जिसके बाद आज, फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने सेंसर प्रमाण पत्र के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्माताओं ने सीबीएफसी के साथ चर्चा की। अपने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और फिल्म के निर्माता – शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने अब अपनी फिल्म का शीर्षक बदलने का फैसला ले लिया है। जी हां अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का नाम अब बदलकर ‘लक्ष्मी’ रख दिया गया है।
आपको बता दें, फिल्म की घोषणा के बाद से ही ये फिल्म अपने नाम को लेकर विवादों में आ गई थी। काफी लोगों ने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की थी और सोशल मीडिया पर भी इसके बायकॉट की मांग चल रही थी। जिसके बाद मेकर्स के इस फैसले से जनता का आक्रोश फिल्म के लिए कम होने की उम्मीद की जा रही है।