जाने आज का राशिफल एवं आज का पंचांग

0

. ।। 🕉 ।।
🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
📜««« आज का दैनिक पंचांग »»»📜
आचार्य श्री लक्ष्मी नारायण पाण्डेय
कलियुगाब्द…………………….5122
विक्रम संवत्……………………2077
शक संवत्………………………1942
मास…………………………….अश्विन
पक्ष………………………………शुक्ल
तिथी……………………………सप्तमी
प्रातः 06.57 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि………………………..दक्षिणायन
सूर्योदय……….प्रातः 06.27.23 पर
सूर्यास्त……….संध्या 05.55.29 पर
सूर्य राशि………………………..तुला
चन्द्र राशि…………………………धनु
गुरु राशि………………………….धनु
नक्षत्र………………………उत्तराषाढ़ा
रात्रि 01.22 पर्यंत पश्चात श्रवण
योग………………………………धृति
रात्रि 01.21 पर्यंत पश्चात शूल
करण………………………….वणिज
प्रातः 06.57 पर्यंत पश्चात विष्टि
ऋतु……………………………..शरद
दिन………………………….शुक्रवार

आंग्ल मतानुसार :-
23 अक्तूबर सन 2020 ईस्वी ।

🌚 *त्रिरात्रोत्सव आरंभ :-

🔱 सप्तम कालरात्रि –
कालरात्रि माता : मां दुर्गा का सप्तम स्वरूप :-
माँ दुर्गा के सातवें रूप को *”माँ कालरात्रि”* के नाम से पूजा जाता है। माँ कालरात्रि का वर्ण रात्रि के समान काला है परन्तु वे अंधकार का नाश करने वाली हैं। दुष्टों व राक्षसों का अंत करने वाला माँ दुर्गा का यह रूप देखने में अत्यंत भयंकर लेकिन शुभ फल देता है इसलिए माँ “शुभंकरी” भी कहलाई जाती हैं। माँ कालरात्रि के ब्रह्माण्ड के समान गोल नेत्र हैं। अपनी हर श्वास के साथ माँ की नासिका से अग्नि की ज्वालाएं निकलती रहती हैं। अपने चार हाथों में खड्ग, लोहे का अस्त्र, अभयमुद्रा और वरमुद्रा किये हुए माँ अपने वाहन गर्दभ पर सवार हैं।

☸ शुभ अंक…………………..5
🔯 शुभ रंग……………आसमानी

⚜ *अभिजीत मुहूर्त :-*
प्रातः 11.48 से 12.33 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*
प्रात: 10.45 से 12.10 तक ।

🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

🌞 उदय लग्न मुहूर्त –
*तुला*
06:02:39 08:22:32
*वृश्चिक*
08:22:32 10:41:29
*धनु*
10:41:29 12:45:50
*मकर*
12:45:50 14:28:26
*कुम्भ*
14:28:26 15:56:09
मीन
15:56:09 17:21:20
मेष
17:21:20 18:56:48
वृषभ
18:56:48 20:52:38
मिथुन
20:52:38 23:07:36
कर्क
23:07:36 25:28:19
सिंह
25:28:19 27:45:59
कन्या
27:45:59 30:02:39

चौघडिया :-
प्रात: 07.54 से 09.19 तक लाभ
प्रात: 09.19 से 10.45 तक अमृत
दोप. 12.10 से 01.35 तक शुभ
सायं 04.25 से 05.50 तक चंचल
रात्रि 09.00 से 10.35 तक लाभ ।

📿 आज का मंत्र :-
॥ ॐ कालरात्र्यै नम: ॥

॥ ध्यान मंत्र ॥
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

📢 संस्कृत सुभाषितानि
यथा गजपतिः श्रान्तः छायार्थी वृक्षमाश्रितः ।
विश्रम्य तं द्रुमं हन्ति तथा नीचः स्वमाश्रयम् ॥
अर्थात :-
जैसे थका हुआ हाथी छांव लेने वृक्ष का आश्रय लेता है, और विश्राम के बाद वृक्षका नाश करता है वैसे नीच मानव खुदको आश्रय देनेवाले का नाश करता है ।

🍃 आरोग्यं सलाह
सप्तम कालरात्रि (नागदौन)

दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि है जिसे महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है। यह नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है। इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगा ले तो घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी विषों की नाशक औषधि है। इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए।

⚜ आज का राशिफल

🐏 राशि फलादेश मेष
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

घर परिवार खुशी का माहौल रहेगा । योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं परंतु तत्काल लाभ नहीं मिलेगा । नौकरी में सुख चैन बना रहेगा । नवीन व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं ।प्रसन्नता एवं उत्साह में अभिवृद्धि होगी । ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च हो सकता है । निवेश के कार्य शुभ रहेंगे । कारोबार में वृद्धि होगी ।

🐂 राशि फलादेश वृष
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

कारोबार मन के अनुकूल चलेगा । नौकरी पेशे में प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी । किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से संपर्क बनेगा । कोर्ट कचहरी की अड़चन दूर होगी एवं किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है । पराक्रम एवं प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि होगी । घर बाहर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा । पूजा पाठ तंत्र-मंत्र इत्यादि में रुचि रहेगी।

👫🏻 राशि फलादेश मिथुन
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

व्यवसाय ठीक चलेगा धन हानि की आशंका है । स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़ेगा । लापरवाही से बचें ।क्रोध एवं उत्तेजना पर नियंत्रण रखना पड़ेगा । कार्य करते समय चोट लग सकती है । ग्रहणीया गृह कार्य में जल्दी बाजी से बचें ।

🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यवसाय लाभप्रद रहेगा । निवेश आदि विचार करने के पश्चात करें । कानूनी बाधाएं दूर होंगी । उत्साह एवं प्रसन्नता में अभिवृद्धि होगी परंतु प्रमाद ना करें । किसी लंबी यात्रा की योजना बन सकती है । विवाह के इच्छुक लोगों को जीवनसाथी मिलने का भी योग है ।

🦁 राशि फलादेश सिंह
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रमाद से बचें । घर परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा । रोजी रोजगार में वृद्धि होगी । धर्मपत्नी का सहयोग प्राप्त होगा । परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि विषयों में सफलता प्राप्त हो सकती है । धन प्राप्ति का कार्य सुगमता से होगा । संपत्ति के बड़े सौदे लाभ दे सकते हैं, जिससे उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा ।

🙎🏻‍♀️ राशि फलादेश कन्या
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा । मनोरंजक यात्रा के योग हैं । लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं । किसी मांगलिक आनंद उत्सव में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है । शैक्षणिक एवं शोध कला इत्यादि रचनात्मक कार्यों के अच्छे परिणाम मिलेंगे । सुस्वाद भोजन का आनंद प्राप्त होगा ।

राशि फलादेश तुला
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

मेहनत अधिक करना पड़ेगी । लाभ में कमी होगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । विवाद आदि विषयों को बढ़ावा ना दें । वाणी का संयम रखना पड़ेगा । जमानत व जोखिम के कार्य टाल देवें । शोक समाचार प्राप्त हो सकता है । व्यर्थ बातों में समय ना नष्ट करें । व्यापार व्यवसाय आदि ठीक रहेगा ।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा । शेयर बाजार से लाभ हो सकता है । किसी लंबी व्यवसाय की यात्रा की योजना बन सकती है परंतु जोखिम एवं जमानत के कार्य टालना पड़ेंगे । थोड़े ही प्रयास से कार्य सिद्धि होगी एवं कार्य में अपना पूर्ण ध्यान दे पाएंगे ।

🏹 राशि फलादेश धनु
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

लाभ के अवसर हाथ आएंगे । उत्साह एवं प्रसन्नता में अभिवृद्धि होगी । पूर्व में चल रहे विवादों का खात्मा होगा । व्यापार निवेश नौकरी अनुकूल होंगे । दूर से अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं । समय अनुकूल है । अच्छे समाचार प्राप्त होंगे । कोई बड़ा काम तथा लंबी यात्रा की योजना बन सकती है । घर में मेहमानों का आगमन होगा । क्रोध ना करें, विवाद से बचें ।

🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

जोखिम व जमानत के कार्य टालें । पारिवारिक सहयोग मिलेगा । प्रसन्नता बनी रहेगी । जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें । नवीन वस्त्र आदि पर व्यय हो सकता है । परीक्षा साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी । बेरोजगारी दूर होकर रोजगार की व्यवस्था बन सकती है ।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

धन हानि के योग हैं । जोखिम ना लें । आर्थिक परेशानी रहेगी । व्यय में वृद्धि होगी । कुसंगति से हानि हो सकती है । लापरवाही ना करें । स्वास्थ्य कमजोर रहेगा । कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें । लेन-देन में जल्दबाजी ना करें । किसी अपने के व्यवहार से आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती है ।

🐋 राशि फलादेश मीन
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

बुद्धिमत्ता का प्रयोग कर कार्यों को संपादित करें । रुके काम पूर्ण हो सकते हैं । प्रमाद ना करें । बाहर पूछ परख रहेगी । डूबी हुई रकम भी प्राप्त हो सकती है । कारोबार में वृद्धि संभव है । निवेश शुभ रहेगा एवं लाभ के अवसर हाथ आ सकते हैं । यात्रा शुभ फलदायक रहने वाली है ।

☯️ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
!
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here