आचार्य डॉ अजय दीक्षित
आचार्य डॉ अजय दीक्षित
आजमगढ़:-थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 अपहरणकर्ताओं से एक स्कार्पियो तथा एक देशी तमंचा,कारतूस सहित लड़की को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हवलदार पाण्डेय पुत्र रामजीत पाण्डेय ग्राम बभनपुरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ की बेटी को अर्जुन पुत्र हनुमान यादव ग्राम हरैया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने अपहरण करके लड़की से जबरजस्ती शादी करना चाहता था । इस लिए लड़की का अपहरण करके स्कार्पियो में बिठाकर भागा ले जा रहा था । परन्तु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्कार्पियों को चारों तरफ से घेर लिया और गाड़ी के अन्दर से लड़की को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता अर्जुन यादव
तथा उसके साथी आजद पुत्र असलम के खिलाफ मुकदमा 184/2020 पंजीकृत कर धारा 366, 3/25 में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। ।