जनकपुर
पप्पू बैगा कृषि कार्य मे उपयोग होने वाले पम्प की चोरी के 2 आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पम्प को भी बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सावित्री सिंह पिता रामखेलावन सिंह गोंड़ उम्र 45 वर्ष सा. भगवानपुर थाना जनकपुर ने पम्प चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में अपराध क्र 139/20 धारा 379,34 ता ० हि 0 का अपराध दिनांक 14/10/2020 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,डॉ पंकज शुक्ला व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार ऊके के मार्ग दर्शन में दिनांक 14/10/2020 को आरोपी जयसिंह उर्फ बब्लू पिता कमलभान सिंह गोंड़ उम्र 25 वर्ष भगवानपुर थाना जनकपुर जिला कोरिया एवं प्रेमचन्द सिंह पिता स्व ० श्यामलाल सिंह गोंड़ उम्र 65 वर्ष भगवानपुर थाना जनकपुर जिला कोरिया के कब्जे से चोरी का एक नग 2 HP समर्सिबल पम्प कीमत 16500 रूपये को आरोपी जयसिंह उर्फ बब्लू गोंड़ के कब्जे से ग्राम भगवानपुर से बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय जनकपुर में पेश किया गया।
प्रकरण के माल मसरूका बरामदगी एवं आरोपियों के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक खलखो , सउनि अजय बघेल , सउनि एल. सी. कश्यप , प्र.आर . रविन्द्र कुर्रे , आर.रजभान परस्ते , आर. अजय एक्का,विनोद टोप्पो ,ओमप्रकाश राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा।