सरगुजा जिले के लखनपुर तहसील के ग्राम रामपुर निवासी शिषमती पति रतिराम की मृत्यु 17 अप्रैल 2018 को पानी में डूबने से, ग्राम सलका के ब्रिज कुमार आत्मज भुवन प्रसाद की मृत्यु 19 जून 2019 को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम करेसर निवासी हीरामनी बाई की मृत्य 29 अक्टूबर 2019 को कुआं के पानी में डूबने से तथा ग्राम चटकपुर निवासी राजकुमारी की मृत्यु मछली नदी के पानी में डूबने से 19 अगस्त 2018 को हो गई थी। अपर कलेक्टर ने उक्त चारों प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को वितरित करने के लिए चार-चार लाख रूपए के अनुदान राशि की स्वीकृत की है। उक्त प्रकरणों में स्व. शिषमती की पुत्री प्रमिला पोर्ते, स्व. ब्रिज कुमार की माता हीरामनी, स्व. हीरामनी बाई के पति सीटन राम तथा स्व. राजकुमारी के पुत्र झनक साय को विररित करने के लिए सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उपरोक्त सभी प्रकरणों में अनुदान राशि की स्वीकृति छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधान के तहत किया गया है।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर अम्बिकापुर, आपदा पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत