बलरामपुर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना राजपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता तथा सहायिका के 39 पदों में भर्ती की जानी है। शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के सेवानिवृत्त होने, मृत्यु होने एवं त्याग पत्र देने के पश्चात रिक्त हुए पदों में भर्ती शीघ्र किया जाना है। एकीकृत बाल विकास परियोजना राजपुर में 39 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन 26 सितम्बर 2020 से 10 अक्टूबर 2020 तक परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से भेजे जा सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।