ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षार्थियों के द्वारा खर्च होने वाले पैसे को लौटाया जाए- छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी

0

सरगुजा – छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा ईमेल के माध्यम ज्ञापन सौंपा कर संत गिहिर गुरु विश्विद्यालय सरगुजा के कुलसचिव को बताया किकोविड19 के तहत रोके गए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से लिया जाना सुनिश्चित किया गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क लिए जाने के बाद भी महाविद्यालय से उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और ना ही कोई सहायता राशि महाविद्यालय के द्वारा दिया जा रहा है। ऐसे में खर्च का पूरा भार परीक्षार्थियों के मत्थे आ रहा है साथ ही जब विश्वविद्यालय न तो उत्तरपुस्तिका दे रहा है न पेपर दे रहा है न ही शिक्षकों के परीक्षा ड्यूटी का खर्च आ रहा है तो फिर विश्वविद्यालय छात्रों के परीक्षा शुल्क का खर्च कर कहाँ रहा है या फिर छात्रों के इन पैसों से विश्वविद्यालय की बिल्डिंग निर्माण करने की कोई योजना बन रही है । इन समस्याओं को देखते हुए आपके समक्ष निम्नलिखित मांगों को लेकर प्रस्तुत हुए हैं-

1. परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क दिया गया है और उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय उपलब्ध नहीं करा रहा है तो परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका बाहर से ले रहे हैं उसमें पैसे अधिक खर्च हो रहा है ऐसे में छात्र पर दोहरा भार आ रहा है विश्वविद्यालय छात्रों द्वारा लिए गए परीक्षा शुल्क में से कॉपी जांच व रिजल्ट का खर्च काट कर बाकी शुल्क को छात्रों को वापस करें ।

2. अगर विश्वविद्यालय यह शुल्क वापस नही करता है तो छात्रों को पोस्ट आफिस से उत्तरपुस्तिका पोस्ट करने के सम्पूर्ण खर्च का वहन करे व छात्रों को निशुल्क पोस्ट करने की सुविधा प्रदान करें ।

3. जो छात्र पोस्ट द्वारा उत्तरपुस्तिका भेजने में असमर्थ हैं उन्हें अपने महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका जमा करने की सुविधा प्रदान करें , जैसे छात्रों को कुछ दिनों पूर्व प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने हेतु महाविद्यालय बुलाया गया था वैसी उत्तरपुस्तिका जमा करवाने हेतु भी उन्हें महाविद्यालय आ कर जमा करने की आज्ञा प्रदान की जाए ।

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी मांग करता है कि कोरोना महामारी के इस समय में गरीब छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पहले शुल्क लिया जा चुका है तो विश्वविद्यालय/महाविद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि परीक्षा में आर रहे खर्च का वहन छात्रहित में करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here