बैकंठपुर- मजदूरी का काम करने वाले राकेश पनिका को घर में अपनी ही पत्नी से खाना मांगना महंगा पड़ गया क्योंकि पत्नी और बेटी ने उसकी पिटाई कर दी ।
मामला चर्चा थाना अंतर्गत 19 सितंबर की रात 9:30 बजे की है। जब राकेश घर पहुंचा और पत्नी कमलाबाई एवं बेटी आशा से खाना मांगा तो बेटी और पत्नी भड़क गई और कहने लगी क्यों खाना मांगते हो कमा कर लाओगे तभी खाना मिलेगा और और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिससे राकेश के सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। मामले में पति ने पत्नी और बेटी के खिलाफ कार्रवाई करने केस दर्ज कराया है।