फरसाबहार, जशपुर बानमली यादव कोविड 19 कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के बढ़ते चरणों के मद्देनजर देखते हुए 15 सितंबर से आरंभ हो रहे मानसून सत्र का संसदीय कार्य प्रारंभ होने से पूर्व देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर सभी सांसदों का कोविंड 19 टेस्ट कराया जा रहा है इसी दिशा निर्देश का पालन करते हुए रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने आज दिल्ली में अपना कोविड 19 कोरोना टेस्ट कराया जिसमे उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र के रायगढ़ और खरसिया विधानसभा क्षेत्र में सांसद जी ने 30 अगस्त को बाढ़ प्रभवित क्षेत्रो का दौरा भी किया। जंहा उनके साथ दौरा कर रहे रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल दूसरे दिन आये कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव आ गए थे जिसके कारण वहां से आने के पश्चात भी उन्होंने अपना कोविंड टेस्ट कराया था वह रिपोर्ट भी उनकी निगेटिव आयी थी। चुकीं स्थिति अभी गंभीर है लिहाज़ा हमें विशेष तौर पर सख़्त सावधानी बरतने की जरूरत है।