शुभम शुक्ला
रायपुर के मंदिर हसौद में ट्रक और बस में भयानक टक्कर हो गई, दुर्घटना इतना भयानक था कि जिसके चपेट में आए 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत और 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है । घायल मरीजों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में कुछ की हालत नाजुक है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह शनिवार करीब 5.30 बजे यह दुर्घटना हुआ है। बस मजदूरों को लेकर ओडिशा से गुजरात जा रही थी।
रोजी रोटी के लिए जा थे सूरत
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संकट में आर्थिक तंगी से जूझ रहे ये मजदूर अपनी रोजी रोटी के लिए 30 से 40 मजदूर बस में सवार होकर सभी सूरत से आई बस में बैठकर ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थे। वही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के एक तरफ से परखच्चे उड़ गए और वो यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है तथा चालक कि तलाश में जुट गई है।