सूरजपुर ,जशपुर सहित छत्तीसगढ के कई इलाकों में भारी बारिश कि चेतावनी

0

रायपुर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण फिर से छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर अपनी करवट बदल रहा है। उत्तरी सरहदी इलाके के प्रतापपुर क्षेत्र में कल रात से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में है भारी बारिश की संभानाएं
सुरजपुर,जशपुर,कोरबा,जांजगीर चांपा, मुंगेली, बिलासपुर,बालौदाबाजार, महासमुंद,आदि में भारी बारिश कि अंदेशा जताया जा रहा है। दक्षिण आसोम और बंगाल में दो सिस्टम सक्रिय हैं। इन्हीं की वजह से यहां बारिश की संभावना बनी है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून द्रोणिका पश्चिम राजस्थान, पिलानी, बदायूं तथा पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 2 दिन गिरावट होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग और उसके लगे हुए जिलों में रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here