जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता स्थाईतत्व हेतु चिन्हांकित स्थलों पर ग्राम पंचायत के माध्यम से सामुदायिक शौचालय निर्माण कराया जाना है। चूकि जिला पूर्ण रूप से ओडिएफ होने का गौरवप्राप्त हो चुका है अतः इसके स्थायितत्व को बनाए रखने के लिए हाईवे के समीप आवश्यकतानुसार 8 विकासखंडों के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में हाईवे सामुदायिक शौचालय निर्माण आवश्यक है।
स्वच्छभारत मिशन ग्रामीण के तहत किया जाएगा निर्माण
जिले के स्वच्छभारत मिशन ग्रामीण ईबीआर ग्रांट एवं जिला खनिज न्यास अभिसरण कर दर्शित पंचायतों के प्राक्कलन के अनुसार हाईवे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् हाईवे सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी कार्य की प्रगति मुल्यांकन एवं गुणवत्ता का सतत् निरीक्षण के आधार पर राशि जारी करेंगे। 8 विकासखंड के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में 10 लाख की मान से कुल 80 लाख हाईवे पर सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत बंदरचुंआ,कासांबेल, दुलदुला के चरईडांड, जशपुर के बालाझापर, जशपुर के लोदाम, पत्थलगांव के डुमरबहार, केराकछार और पाकरगांव में हाईवे सामुदायिक शौचालय बनाया जाना है।