बनमाली यादव
जशपुर सचिव संघ ने जनपद पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की कार्यपरणाली से रूष्ट होकर जशपुर पंचायत के पंचायत सचिवों ने सीईओ को ग्यापन सौंपकर प्रशासनिक कार्यवाही पर उंगली उठाते हुवे सीईओ जनपद पंचायत के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है,सचिव संघ के द्वारा विज्ञप्ति में बताया गया है कि संघ के बैनर तले सभी सचिव 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
उक्त स्थिति की जानकारी देते हुवे सचिव संघ के जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी चौहान ने बताया कि जशपुर ब्लाक अध्यक्ष सचिव संघ ने निर्णय लिया है कि वे 27 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे,इस हड़ताल पर जाने के पिछे का आशय यह है कि गत कुछ दिनों से जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सीईओ के द्वारा जनप्रतिनिधियों के निराधार व बेबुनियाद आरोपों पर बिना जांच किये एकतरफा कार्यवाही किया गया है,इस कार्यवाही से समस्त सचिवों में रोह व्याप्त है जिसका कठोर शब्दों में संघ ने निंदा करते हुवे मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है,इस दौरान सचिवों के समस्त काम ठप्प रहेंगे।सचिवों के काम बंद कलम बंद हड़ताल के दौरान कोविड 19 कोरोना वायरस के नियमों में माश्क लगना,सोशल डिस्टेंश का पालन व अन्य दिशा निर्देशों का पालन भी किया जायेगा|
आपको बता दें कि पूरा विवाद पंचायत सचिव का दूसरे पंचायत में ट्रांसफर पोस्टिंग किये जाने को लेकर शुरू हुआ है।कहा जा रहा कि किसी सरपँच की शिकायत पर जशपुर जनपद सीईओ ने बगैर जाँच किये ही दूसरे पंचायत में उसका ट्रांसफर कर दिया ।इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और अब हड़ताल की नौबत आ गयी। जो आगे की रणनीति क्या होगा यह उनके इस हड़ताल पर निर्भर करेगा |