डॉ अजय दिक्षित
कानपुर स्वरुप नगर थाना क्षेत्र के के.डी.ए. चौराहे पर आज पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी,इसी दौरान पुलिस को स्कूटी पर सवार आते हुए कुछ संदिग्ध नज़र आये । पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी पर सवार संदिग्ध भागने लगे तभी स्कूटी अनियंत्रित होके पलट गई ।
इसके बाद पुलिस ने तीनों की घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए शातिर लुटेरे राजू कश्यप उर्फ राहुल,अस्फाक और फैसल हैं । ये लंबे समय से इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे ।इन तीनों ने कल एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था । वहीं पकड़े गये शातिर लुटेरों के पास से लूटी गयी सोने की चेन और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है ।साथ ही साथ 3800/रुपये नक़द बरामद किये गये हैं । पकड़े गये लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है ।