बनमाली यादव
रायपुर लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन के बाद मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना व्यक्त की है | जबकि पिछले, दो तीन दिनों से कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी 24 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है।
9 अगस्त और उसके बाद उत्तर पश्चिम भारत में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की बहुत संभावना है और पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों और उसके आस-पास के मैदानों में 9 से 11 अगस्त, 2020 के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलो में हो सकती है मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के जानकारी अनुसार जारी करते हुए सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर. बलरामपुर, बिलासपुर रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद, धममरी, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ साथ बारिश का प्रबल संभावना है।