पेट्रोल पंप में धमाके के साथ लगी आग, दो कर्मचारी घायल

0

देवशरण चौहान

जशपुर कोतबा के बैगाबहार स्थित एक पेट्रोल पंप में गुरुवार की रात अचानक विस्फोट हो गया। विष्फोट की वजह से उठी आग की लपटों की जद में आए दो कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। विष्फोट के दौरान तेज आवाज भी आई, जिससे आस-पास मौजूद लोग घबरा गए। हालांकि इस दौरान पेट्रोल पंप की मशीनें और फ्यूल टेंक इसकी चपेट में नहीं आए, वर्ना बेहद गंभीर हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फ्यूल टैंक में डीपी मापने के दौरान यह विष्फोट हुआ है।
जानकारी के अनुसार कोतबा के डीएस फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गुरुवार रात लगभग 9 बजे डीपी मापते समय गैस विस्फोट होने के कारण दो कर्मचारी आग से बुरी तरह झुलस गए। इन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के कर्मचारी प्रकाश यादव और उद्धव यादव रात लगभग 9 बजे डीपी माप रहे थे। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप में उसी दौरान सीपेज पानी की निकासी के लिए टुल्लू पंप लगाया गया था। उसके सार्ट सर्किट के कारण डीपी मापते समय आग लग गई और दोनों कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद वहां दहशत का माहौल नजर आया। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here