शासन की कोई भी महत्वाकांक्षी योजना कागज से निकल कर धरातल में कितना कामयाब होता है, ये ग्रामीण इलाका में देखने को मिलता है। आज हम बात करेंगे नल जल के बारे में।

0

पप्पु बैग

विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में डोंगरी टोला में बना नलजल योजना पूरी तरीके से फेल नजर आ रहा है । यहां करीब दो साल हो गया लेकिन नल जल योजना के बने पानी टंकी से अबतक ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है। जबकि कागज में पूरी तरह से चालू हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उस जगह में हैंडपंप लगे थे, जहां से उनका पानी निस्तार होता था। बाद में पानी की सुविधा की खातिर नल जल योजना का विस्तार करने के लिए हैंडपंप भी हटा दिया गया।भारी भरकम रुपया खर्च करने के बावजूद नल चालू नहीं हो पाया। ऐसे समय में पीने का पानी लेने दूर जाना पड़ता है।पास में एक हैंडपंप है, लेकिन उसमे से लाल पानी निकले की वजह से पीने के काम में नहीं है। उनका कहना है कि ये समस्या की शिकायत कई बार ग्राम पंचायत से लेकर पीएचई विभाग में दे चुके हैं, लेकिन वहां दो साल से सिर्फ अश्वासन भर ही दिया गया।

ये बात जब ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि से पूछा गया तो उनके द्वारा पीएचई विभाग की लापरवाही बताया गया।

अब देखना ये होगा कि खबर में आने के बाद स्थानीय प्रशासन किस तरह का कदम उठाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here