भारत में कोरोना 20 लाख के पार

0

देवशरण चौहान
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नतीजा यह है कि अब तक इसके संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार जा चुकी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 61,669 नए मामले सामने आने से देश में अब तक इस बीमारी की चपेट में आने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,19,930 हो गया है। यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमितों की संख्या पचास हजार से ज्यादा रही। आंकड़ों के अनुसार वहीं 891 और मौतों के साथ मृतक संख्या 41,573 हो गई है।
इस बीच बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को 49,619 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से अब तक 13,70,347 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यही वजह है कि देश में स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67.62 फीसद हो गई। वहीं, मृत्यु दर घटकर 2.07 प्रतिशत रह गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ठीक हो चुके मरीजों की संख्या अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,32,835 ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि अभी देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,95,501 है। यह कुल मामलों के प्रतिशत के रूप में 30.31 प्रतिशत है, जो 24 जुलाई को 34.17 प्रतिशत थी। इस प्रकार इसमें खासी गिरावट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here