छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश

0

देवशरण चौहान

रायपुर छत्तीसगढ से करीब एक महीने की बेरुखी के बाद अब मानसूनी बादल वापस लौट आए हैं। बंगाल की खाडी में एक चक्रवातीय घेरा बनने के साथ ही इसका व्यापक असर राज्य के मौसम पर दिखाई दे रहे है। इस चक्रवातीय घेरे के मजबूत होने के साथ छत्तीसगढ में कई शहरों में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। गुरुवार को राजधानी रायपुर और अम्बिकापुर शहर में काफी बारिश हुई। आज सुबह से ही बिलासपुर में अच्छी बारिश हो रही है। इसके अलावा राज्य के अधिकांश शहरों में आसामान में बादल छाए हुए हैं। राज्य के 14 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग इसे लेकर यलो अलर्ट ने जारी किया है।
रायपुर
पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रायपुर में अब से कुछ देर में बारिश शुरू हो सकती है। दोपहर बाद कुछ देर के लिए बारिश बंद होगी, इसके बाद फिर बारिश होने का अनुमान है। उपग्रह चित्रों से मिले पूर्वानुमान के आधार पर आज रात तक रुक-रुक कर रायपुर में बारिश होती रहेगी। यहां दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here