व्हाट्सएप और ईमेल के द्वारा भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र घर बैठे देना होगा एग्जाम, हो रही है तैयारियां

0

बनमाली यादव

रायपुर प्रदेश के कॉलेजों में सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव में प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा असाइनमेंट के आधार पर किए जाने और अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्रों को व्हाट्सएप और मेल के जरिए प्रश्न पत्र भेजे जाने की योजना है।
छत्तीसगढ़ के कॉलेज की सेमेस्टर और फाइनल ईयर परीक्षाओं का प्रस्ताव कार्यपरिषद की बैठक में रखा जाएगाI
उच्च शिक्षा से जुड़े प्रदेश के राज्य के विश्वविद्यालय में बची हुई ग्रेजुएशन व पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब छात्र घर बैठे ही देंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं जाना होगा छात्रों को ईमेल और प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे इनके जवाब उन्हें घर से ही देने होंगे यूजी व पीजी के प्राइवेट छात्रों की परीक्षा भी इसी फार्मूले से होगी जिसे ईमेल और छात्रों को प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे, उसी पर उन्हें जवाब भेजना होगा छात्र चाहे तो अपने जवाब स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकेंगे, किसी कारण से इस परीक्षा में शामिल नहीं होने या फिर रिजल्ट से नाखुश होने पर छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे उन्हें इसके लिए एक और अवसर दिया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here