चाइनीज कंपनी विवो से छीन सकता है इस साल आईपीएल के स्पॉन्सर का ताज

0

भारत और चीन के बीच बढते राजनयिक तनाव के बीच चीनी मोबाइल फोन कंपनी VIVO इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ‘टाइटल स्पॉन्सरशिप’ से पीछे हट सकती है और आपसी सहमति से अलग होने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत चल रही है. इस एक साल को स्थगन अवधि के रूप में देखा जा सकता है और संबंध बेहतर होने पर बीसीसीआई 2021 से 2023 के बीच कंपनी के साथ 3 साल का नया अनुबंध कर सकता है. आईपीएल इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होगा।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई के पदाधिकारियों (अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह) और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत चल रही है । ऐसी पूरी संभावना है कि इस साल टाइटल प्रायोजक वीवो नहीं होगा.’ पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि वह करार की समीक्षा करेगा. उस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जिसके बाद चीन की कंपनियों और उत्पादों के बहिष्कार की मांग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here