प्रशान्त पाण्डेय
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वीरगति प्राप्त हमारे वीरों का अपमान हो रहा है,जहां पूरा देश एक जुट होकर चाइनीज समान और कम्पनियों का बहिष्कार कर रही है वहीं आईपीएल आयोजकों ने अपने प्रायोजक के रूप में चाईनीज मोबाइल कंपनी वीवो को अनुमति दी है।
आप सभी को समझना होगा कि आईपीएल का बहिष्कार क्यों करना चाहिए
जब बात देश के लिए मर मिटने वालों की आती है तो हम उन जवानों का अपमान करते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया हो।
चीनी सेना ने धोखे से भारतीय जवानों पे हमला किया था जिसमें हमारे जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे उसके बाद से देश में एक बड़े स्तर पर चीनी सामने का बहिष्कार सुरु हो गया है उसके बाद भी आईपीएल द्वारा यह कदम जवानों का अपमान है।
देश सर्वोपरि है देश की सुरक्षा देश की अखंडता देश की गरिमा सबसे पहले आती है इसमें किसी प्रकार का समझौता करना विदेश का और देश के लिए अपनी जान देने वाले वीर जवानों का अपमान है।