कानपुर :- अवैध तरीके से नकली पान मशाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, शीशा मऊ पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार व अन्य 2 फरार

0

आचार्य डॉ अजय दिक्षित

कानपुर की शीशा मऊ थाने की पुलिस ने अवैध तरीके से चल रही नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।जब कि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये हैं । आज मुखबिर की सटीक सूचना मिलने के बाद शीशा मऊ एस.ओ.महेश वीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने शीशामऊ चौराहे पर एक लोडर को रोका था । जिसमें काफी मात्रा में कई ब्रांड का नकली पान मसाला बरामद हुआ है। रेलबाजार निवासी लोडर के ड्राइवर जैकी की निशानदेही पर पुलिस ने चकेरी थाना इलाके की शिव गोदावरी चौकी से चल रही नकली पान मसाले की फैक्ट्री में छापा मारकर काफी मात्रा में नकली पान मशाला,कई ब्रांड के रैपर और कई मशीनों समेत एक अभियुक्त जूही निवासी सारिक को गिरफ्तार कर लिया है जब कि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये । अभियुक्तों ने पूंच तांछ में बताया कि उक्त फैक्ट्री का मालिक गौतम खन्ना है उसका सहयोग सीबू नामक व्यक्ति करता है । सी.ओ.शीशामऊ तिरपुरारी पान्डे ने बताया कि उक्त नकली पान मशाले की फैक्ट्री काफी दिनों से संचालित थी। मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों की तलाश जारी है । वहीं गिरफ्तार कर दोनों युवकों को जेल भेजा जायेगा तथा मकान मालिक की भूमिका की भी जांच होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here