विश्वनाथ प्रताप सिंह
सुकमा जिले की एक उम्र 20 साल की आदिवासी महिला गाय चराने गयी थी ,इस दौरान आरोपी सीआरपीएफ जवान के द्वारा आदिवासी युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है । इस विषय को लेकर आदिवासी समाज ने थाने पहुंच कर आरोपी जवान को गिरफ्तार की मांग की। आदिवासी समाज सुकमा के द्वारा शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोरनापाल दुब्बा टोटा स्थिति सीआरपीएफ कैंप के जवान पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की महिलाओं से बलात्कार व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया पीड़ित युवती व परिजनों दोरनापाल थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बाद पुलिस ने जवान को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया।
आदिवासी समाज सुकमा ने ऐसे मामलों पर घोर निंदा करते हुए इस प्रकार कूकृत्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। आदिवासी समाज ने कहा कि सीआरपीएफ दुब्बा टोटा कैंप के जवानों ने महिलाओं के साथ घिनौना कार्य किया है ,जो गलत है उस जवान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए ,बल्कि उस कैंपों में इंचार्ज के ऊपर भी कार्रवाई की जाए क्योंकि जवानों को अनुशासन में रखना इंचार्ज का काम है। यह सिर्फ दुब्बा टोटा में घटना नहीं हैं बल्कि अंदरूनी क्षेत्र के केम्पों का भी हाल है लेकिन शिकायत दर्ज कराने का हिम्मत कोई नहीं दिखाता । इस घटना महासभा कड़ी निंदा करता है ऐसी घटनाओं को व्यापक रूप से बस्तर के जनहित के लिए लड़ा जाना है ।