देवशरण चौहान
कोरबा छत्तीसगढ में जंगली हाथियों के स्वच्छंद विचरण की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। विशेषकर उत्तर छत्तीसगढ में यह समस्या ज्यादा व्यापक है। कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर के क्षेत्र में ऐसे कई बडे हाथी दल हैं जो स्वच्छंद विचरण करते रहते हैं और आबादी इलाकों तक भी घुस आते हैं। गांवों के नजदीक खेतों में पहुंचकर यह फसलों को चौपट करते हैं, कच्चे मकानों को धराशायी करते हैं और अक्सर लोगों की जान भी ले लेते हैं। ऐसा ही एक बडा हाथी दल पिछली रात कोरबा से अम्बिकापुर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर आकर डट गया। 33 हाथियों का यह झुंड राजमार्ग के ठीक बीचों-बीच डेरा जमाए बैठ गया, जिससे रास्ते से गुजर रहे लोग दहशत में का माहौल है और सडक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।