जनकपुर (कोरिया) ,,मिथुन पर हुआ डंडे से हमला,आरोपी आरोपी निलेश कुमार बैगा उर्फ पप्पू बैगा को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा।

0

पप्पू बैगा
कोरिया विकासखंड भरतपुर के अंतर्गत जनकपुर थाना अन्तर्गत ग्राम घटई निवासी युवक मिथुन सिंह बाहर ईंटा गारा का काम कर विगत दिनो अपने गांव वापस लौटा था। काफी दिनो बाद गांव आया मिथुन सिंह ने अपने परिचितों व अन्य साथियों से हांथ जोड़कर राम राम कर रहा था प्रार्थी अदीप सिंह सा. घटई ने दिनांक 20-7-2020 को थाना उपस्थित आकर अपराध पंजीबद्ध कराया कि दिनांक 20-7-2020 के करीब 6:00 बजे शाम को मेरा बड़ा भाई मिथुन सिंह गोंड पिता राम मुंह सिंह गौड़ उम्र 27 वर्ष सा. घटई का छोटी सीधी में ईटा गार का काम करके वापस घटई अपने घर आ रहा था कि मिन्नू यादव अपने घर के पास रोड में मिला तो उससे आहत में राम राम भाई बोलो उसी समय पप्पू बैगा भी अपने घर के पास खड़ा था उससे भी राम-राम भाई बोलो तब उसी समय पप्पू बैगा ने मिथुन सिंह से बोला कि मेरा दिमाग खराब मत करो तब मिथुन सिंह आहत में बोला कि दादा भाई आपका क्या दिमाग खराब किया हूं इतने में काफी गुस्सा में पप्पू बैगा आकर हाथ में पकड़ा डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया मिथुन सिंह के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाया बेहोश होकर जमीन पर गिर गया सिर से काफी खून निकल रहा था इसी दौरान गांव के पप्पू बैगा को भी हांथ जोड़कर राम राम किया तो पप्पू बैगा भड़ककर अपने हांथ मे रखे बांस के डंडा से अचानक जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर जनकपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 99/20 दर्ज कर धारा 307 ता.हि. के तहत मामला कायम कर लिया।
पर आरोपी पप्पू बैगा घटना कारित के बाद फरार हो गया था।
उसे जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया,3 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा, जिस पर अपराध क्र 99/20 धारा 307 आई पी सी कायम कर रिमाण्ड में भेजा गया,इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक ख़लखो,अजय बघेल,लष्मीचन्द कश्यप,महेश साहू,चितभोर यादव व हिरतराम साहू का योगदान रहा जिसे जनकपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया। वहीं जानलेवा हमला से घायल मिथुन सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उप निरीक्षक विवेक खलखो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here