5 साल की बेटी के सामने पत्नी ने की पति की हत्या, बच्ची के खुलासे के बाद महिला गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकनाकला में एक महिला ने अपनी 5 साल की मासूम बच्ची के सामने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी हैं। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी ने पहले अपने पति को नींद की दवा खिलाई जब पति बेसुध हो गया तो उसने उसके हाथ-पैर रस्सी से खांट में बांध दिए। इसके बाद प्लास्टिक से उसके सिर को ढंककर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी जान ले ली।
हत्या के बाद आरोपी महिला ने अपनी बेटी से कहा कि पापा सो रहे है, और फिर घर में ताला लगाकर बच्ची को साथ लेकर दूसरे घर चली गई। अगली सुबह जब आसपास के लोगों को मामले की भनक लगी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मासूम बच्ची द्वारा उसके पिता की हत्या उसकी मां द्वारा किए जाने की बात सबको बताई गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here