शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवारों को पिकअप ने मारी टक्कर, 3 युवकों की दर्दनाक मौत…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है और मौतों का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला आज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट में देखने को मिला, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान फूलसाय, कोटपाली निवासी खेलसाय और भंडारी जगिमा पटना निवासी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि ये सभी शादी के लिए लड़की देखकर सबाग से लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। मामले में शंकरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here