लाठी-डंडे से लैस लोगों ने मतदान कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मतपेटी लूटने की कोशिश,, 107 के खिलाफ अपराध दर्ज…

0

MCB : एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत कटकोना में हुए प्रथम चरण के चुनाव मतगणना में मतपेटी लूटने की कोशिश की गई थी। वहीं ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा गार्ड को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। इस मामले में शिकायत के बाद 107 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि 17 फरवरी को प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में शाम 7.30 बजे लाठी-डंडे से लैश 100 से अधिक ग्रामीणों ने मतदान केंद्र का दरवाजा तोडक़र भीतर प्रवेश किया था। उन्होंने मतदान कर्मियों से मारपीट कर मतपेटी लूटने की कोशिश की थी। मतदान केंद्र सुरक्षा गार्ड योगेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को पीठासीन अधिकारी मुकदेव राम भगत एवं अन्य मतदान कर्मियों के साथ मतदान कराने कटकोना गए थे। 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में मतदान केन्द्र क्रमांक 26 अतिरिक्त भवन कटकोना में सैनिक भाल चन्द्र के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे।
मतगणना के समय शाम करीब 7.30 बजे कटकोना निवासी राम सिंह, राम अधार, दिनेश बियार, आरत, शिवकुमार, भजन, जगत एवं उनके अन्य लगभग 100 साथी एक राय होकर मतदान केंद्र परिसर घुस गए। फिर उन्होंने बिजली कटने की बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

साथ ही मतदान केन्द्र क्रमांक 26 का दरवाजा तोडक़र मतदान केन्द्र के अन्दर घुसकर सभी मतदान कर्मियों से मारपीट कर मतदान पेटी लूटने का प्रयास किया गया। मारपीट से मुझे, साथी सैनिक एवं अन्य कर्मचारियों को भी चोट लगी है। मामले में नामजद 7 और अन्य 100 आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 132, 191(2), 296, 324(3), 333, 351(2), 62 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here