मतदान सामग्री वितरण स्थल पर शराबखोरी,, 4 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित सामग्री वितरण स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर परिसर स्थल पर शराब का सेवन करते पाए जाने पर चार शिक्षकों को कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षकों द्वारा शराब पिए जाने की शिकायत पाए जाने पर उनकी जांच कराई गई थी, सहायक चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ द्वारा शिक्षकों के शराब सेवन की पुष्टि की गई थी जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट ने आदेश जारी कर अशोक कुमार सिंह सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरकाटनपारा, राकेश कुमार पाण्डेय शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूभका, अभय कुमार कुजूर सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला चुक्त्तीपानी तथा सुनील टोप्पो शिक्षक माध्यमिक शाला बौरीडांड को तत्काल निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here