हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां ग्राम पचीरा के समीप तेज रफ्तार माजदा और ऑटो की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई है, वही ऑटो में सवार 10 अन्य महिलाएं और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ग्रामीणों की सहायता से जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल महिलाएं बरूल गांव की थी और वे सभी नहावन कार्यक्रम से लौट रही थी। इसी दौरान पचीरा के समीप तेज रफ्तार माजदा द्वारा ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया गया इस हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं दुर्घटनाकारी माजदा वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया हैं।