हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकल कर आ रही है. छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव अब ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को मतपत्रों के प्रकाशन के निर्देश दे दिए हैं.
राज्य के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस संबंध में कहा कि ईवीएम की तैयारी में समय लग रहा था, इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया गया है. इस दौरान कई चीजें नई हैं. निकाय में अध्यक्ष और महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने का फैसला लिया गया है. आरक्षण की प्रक्रिया 7 जनवरी निर्धारित की गई है. सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने का स्वागत किया है. इस बीच पंचायत चुनाव आरक्षण की तारीख भी बढ़ गई है. पहले यह तारीख 28 दिसंबर थी, लेकिन अब आरक्षण प्रक्रिया 8 से 10 जनवरी की जाएगी.