2 सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिन संघ हड़ताल पर, मांगों को पूरा करवाने किसी भी हद तक जाने की कही बात…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मितानिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 4थे दिन भी जारी रही। मितानिनों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित हो रही हैं। हड़ताल को लेकर मितानिनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे हड़ताल जारी रखेंगे, और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे। अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अगर उन्हें भूख हड़ताल भी करना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।

आपको बता दें कि मितानिनों की मांग है कि सभी मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्यवक, स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक, एरिया कोऑडिनेटर और मितानिन हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में संविलियन किया जाए। क्योंकि एसएचआरसी, एनजीओ के साथ काम करने पर उन्हें आर्थिक लाभ नहीं मिलता है। सरकार ने मितानिनों का मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाने का वायदा किया था। लेकिन अबतक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here