समरेश प्रजापति
बलरामपुर
जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के समस्त नगरी निकाय बलरामपुर, राजपुर, कुसमी, रामानुजगंज वाड्रफनगर, तहसील एवं जनपद मुख्यालय शंकरगढ़ आदि क्षेत्रों में 26/07/2020 रात्रि 12 बजे से
02/08/2020 रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
नगर पालिका बलरामपुर क्षेत्र में नगरी निकाय के सार्वजनिक परिवहन, सभी दुकाने, गोदाम, हाट बाजार, फैक्ट्रियां, धार्मिक स्थलों, तथा पर्यटन स्थल आदि को पूर्णता बंद किया जाएगा तथा आपातकालीन सेवाओं अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन आदि पर छूट मिलेगी।
इस लॉक डॉउन में कुछ सरकारी संस्थाओं जैसे कलेक्ट्रेड एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सभी स्वास्थ्य कार्यालय, स्वास्थ्यकर्मी तथा खाद्यान्न आपूर्ति परिवहन आदि को इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं लाया जाएगा।
स्थाई दुकानों तथा फल, सब्जी, दूध, अंडा, चिकन, मटन, मछली आदि विक्रय करने वालों को प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक अनुमति प्रदान की जाएगी।
उपरोक्त में से किसी भी आदेश के उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 188 तहत कार्रवाई की जाएगी