राजपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले में चल रहे फॉलो वाहन रविवार की दोपहर अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर आपस में टकरा गए। हादसे में हालांकि किसी को चोटें नहीं आईं, लेकिन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। फिर सभी राजपुर विश्राम गृह में लाकर सामान्य स्वास्थ्य जांच कर सभी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के कुसमी में चल रहे स्व. बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल होने अपने काफिले के साथ रविवार की दोपहर जा रही थीं।उनका काफिला दोपहर करीब 3 बजे अंबिकापुर- रामानुजगंज एनएच- 343 पर राजपुर से 8 किमी पहले ग्राम चरगढ़ के पास पहुंचा था। इसी दौरान मंत्री की कार समेत काफिले में शामिल सभी गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। हादसे में हालांकि किसी को चोटें नहीं आईं, लेकिन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं।
ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
दरअसल मंत्री के काफिले में शामिल वाहन ने ट्रक को ओवरटेक किया था, इस दौरान सबसे आगे चल रही कार अचानक थोड़ी धीमी हो गई। इस बीच पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए। इसके बाद सभी को राजपुर विश्राम भवन में लाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम द्वारा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत काफिले में शामिल सभी का हेल्थ चेकअप कर आगे के लिए रवाना किया।