सूरजपुर : खोपा धाम में मांगी गई मन्नत पूरी होने के बाद अपने परिजनों के साथ रविवार की सुबह खोपा धाम बकरे की बलि देने पहुंचे श्रद्धालु को पूजा के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां हालत में सुधार होने पर उसे घर ले जाया जा रहा था। इसी बीच उसे मेजर अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से मन्नत पूरी होने की खुशी मातम में बदल गई।
मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी केंदा राम (50) वर्ष द्वारा कुछ समय पूर्व खोपा धाम में मन्नत मांगी गई थी। मन्नत पूरी होने के बाद आज रविवार को वह परिवार व रिश्तेदारों के साथ बकरे की बलि देने खोपा धाम आया हुआ था। धाम में पूजा अर्चना के पश्चात जैसे ही बकरे की बलि दी गई, केंदा राम को हार्ट अटैक आ गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों द्वारा उसे बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के 2 घंटे बाद उसकी हालत में सुधार आया तो परिजन उसे घर ले जाने लगे। इसी बीच रास्ते में उसे फिर अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।