हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के उदयपुर परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई फिर से शुरू हो गई हैं। पेड़ों की कटाई के विरोध में जहां एक ओर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गुलेल, तीर धनुष से लैश होकर पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर परसा को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं। इसी बीच आज दोनों पक्षों में खूनी झड़प का मामला सामने आया हैं। जहां इस झड़प में टीआई, एसआई समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं, वही 2 पुलिसकर्मियों को तीर लगने की भी खबर हैं दूसरी ओर पुलिस के बल प्रयोग से दर्जनों ग्रामीणों के भी घायल होने की खबर हैं।