अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु को लेकर फरार महिला बंदी झारखंड से गिरफ्तार, पति ने ही पुलिस को दिया सुराग…

0

अंबिकापुर : अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से इलाज के दौरान फरार महिला बंदी पूजा गुप्ता को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। पूजा गुप्ता को केंद्रीय जेल से प्रसव और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 24 अगस्त को ऑपरेशन से उसने बच्चे को जन्म दिया है। 10 सितंबर की रात दो बजे वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे नवजात को साथ लेकर भाग निकली थी।
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज निवासी पूजा गुप्ता (23) फरवरी 2024 में कफ सिरप के साथ पकड़ी गई थी। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। मामला रामानुजगंज कोर्ट में विचाराधीन है। जब उसे गिरफ्तार किया गया था, वह गर्भवती थी। उसे रामानजुगंज जेल से फरवरी माह में ही अंबिकापुर सेंट्रल जेल लाया गया था। पूजा गुप्ता को प्रसव पीड़ा होने पर 22 अगस्त को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया था। 24 अगस्त को उसका ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। बच्चा प्री-मैच्योर होने के कारण उसे एसएनसीयू में रखा गया था। 9 सिंतबर को बच्चे को पूजा गुप्ता को सौंपा गया था। 10 सितंबर को अस्पताल में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को चकमा देकर पूजा रात करीब दो बजे अपने  नवजात बच्चे को लेकर हॉस्पिटल से फरार हो गई थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच में उसे एक युवक के साथ बाइक में जाते हुए देखा गया था। मामले में मणिपुर पुलिस ने धारा 265 बीएनएस एक्ट का अपराध दर्ज किया था।

पति ने बताया पत्नी का पता

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पूजा गुप्ता के पति सुनीलधर गुप्ता को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने पत्नी पूजा गुप्ता के झारखंड में होने की जानकारी पुलिस को दी। पूजा गुप्ता का पति भी आदतन बदमाश है। पुलिस झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीहकला पहुंची। वहां से पुलिस ने पूजा गुप्ता को हिरासत में लिया। मणिपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि पूजा गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे फिर से सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here