हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सलका, सिंघिटाना , अमलबीठी,
ईरगवाँ के ग्रामीणों द्वारा जर्जर रोड के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सांकेतिक चक्काजाम किया गया। पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि लहपटरा बेलखारिखा मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर में 5.20 किलोमीटर के मजबूतीकरण का प्राक्कलन लागत 616.27 लाख का छत्तीसगढ़ शासन को 29/09/2023 को प्रेषित है, मार्ग स्वीकृत के पूर्व वर्तमान में WBM patch आज से कराया जा रहा ,वर्षा ऋतु के पश्चात 1अक्तूबर के आसपास से बी.टी. का कार्य किया जाएगा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा लिखा गया कि सिंघिटाना जंक्शन का कार्य का एस्टिमेट स्वीकृति के लिए आज ही RO NORTH को प्रेषित किया जाएगा .शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यह बताया गया कि अगर इस लिखित आश्वासन के बाद भी विभाग कार्य में देरी करती है तो ग्रामीणों द्वारा 1 महीने बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आलोक सिंह,सौरभ फ़िलिप , वीरेंद्र सिंहदेव, सल्का सरपंच गोपाल , अमलबिठी सरपंच रवीन्द्र, मुन्ना यादव , जैफ़ल , प्रिंस विश्वकर्मा ,आशीष शील , हर्षवर्धन , शशि, शुभम् ,वंश पंडित ग्रामवासी सहित तहसीलदार सुश्री पटेल ,एसडीओपी ग्रामीण , टी आई अश्विनी सिंह उपस्थित थे।