मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान में देरी, प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ ओड़गी ने CEO को सौंपा ज्ञापन…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : ओड़गी जनपद पंचायत के अंतर्गत मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को अप्रैल- मई-जून 2024 के महीनों की मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ ओड़गी के द्वारा इस देरी को लेकर जनपद पंचायत ओड़गी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि मजदूर लगातार अपनी मजदूरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मेट संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो मजदूरों के साथ जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मनरेगा संघ ने  विरोध दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान की मांग की है।


संघ का कहना है कि शासन प्रशासन की इस लापरवाही से मजदूरों के परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनके जीवन यापन में कठिनाई हो रही है। मेट संघ ने इस देरी के लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं का सामना मजदूरों को न करना पड़े। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्धारा ऊपर में बात करके जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया हैं।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, ब्लाक संयोजक राधेश्याम साकेत,  ब्लॉक सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, धरम सिंह आयम, राकेश कुमार, बेबी सिंह , गीता सिंह, धकेलाल ,तेजबली सहित अन्य लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here