हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए थाना चौंकी प्रभारी समेत 7 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 2 एएसआई, प्रधान आरक्षक 1 व आरक्षक 3 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में निरीक्षक जगन कँवर थाना प्रभारी ओडगी से थाना प्रभारी भटगाँव , राजेंद्र साहू थाना प्रभारी भटगाँव से प्रभारी जिविशा सूरजपुर, फर्दीनंद कुजूर प्रभारी जिविशा सूरजपुर से यातायात प्रभारी, मनी प्रसाद राजवाड़े थाना प्रभारी रामकोला से थाना प्रभारी ओडगी, नीलांबर मिश्रा रक्षित केंद्र से प्रभारी साइबर सेल, प्रमोद किसपोट्टा रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी रामकोला, नरेंद्र सिंह रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी जयनगर, उप निरीक्षक विजय सिंह चौकी प्रभारी बसदेई से थाना सूरजपुर,विवेक खलखो थाना प्रतापपुर से थाना सूरजपुर, सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर पाण्डेय प्रभारी यातायात से थाना ओडगी, बबिता यादव रक्षित केंद्र से थाना सूरजपुर, प्रधान आरक्षक इतिस बेहरा थाना सूरजपुर से थाना चाँदनी, आरक्षक रजनीश पटेल थाना भटगाँव से रक्षित केंद्र सूरजपुर, दिनेश ठाकुर थाना जयनगर से, थाना भटगाँव , सरिता कुजूर थाना भटगाँव से थाना रामानुजनगर तबादला किया गया है।