बलरामपुर : बलरामपुर जिले में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकानों के कर्मचारियों द्वारा ही शराब में मिलावट की जा रही है। पूर्व में शराब में मिलावट की पुष्टि के बाद अब वाड्रफनगर शराब दुकान में मिलावट करते दो कर्मचारी संभागीय उड़नदस्ता दल के पकड़ में आए हैं। दरअसल जिले के वाड्रफनगर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब की दुकान से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत की जांच करने पहुंची संभागीय उड़नदस्ता के दल ने सेल्समेन द्वारा दिनदहाड़े शराब में पानी की मिलावट करते पकड़ा। संभागीय उड़न दस्ता दल ने तीन बोतल मिलावटी शराब जब्त करने के साथ ही दो सेल्समैन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 38 के तहत कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय हैं कि संभागीय आबकारी उड़नदस्ता दल को लंबे समय से वाड्रफनगर स्थित शासकीय शराब दुकान से निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। ग्राहकों के द्वारा विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की गई। जिसके बाद विभाग हरकत में आया, शिकायत पर आबकारी के संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल शराब की दुकान में जांच करने पहुंचा, जिस समय टीम पहुंची । शराब दुकान के सेल्समेन नीरज गुप्ता एवं दीपक गुप्ता शराब की बोतल खोलकर पानी मिला रहे थे। सेल्समैन द्वारा तीन ब्रांडेड शराब की बोतल में पानी मिलाया जा चुका था तथा मिलावट करने के लिए एक बोतल खोल शराब रखे थे। संभागीय उड़न दस्ता ने शराब के बोतलों की जांच कराई तो मिलावट मिली। इसके बाद दोनों सेल्समैन की विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 38 के तहत कार्रवाई की गई। संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि शराब में मिलावट या अधिक कीमत पर शराब मिलने पर विभाग के टोल फ्री नंबर 14405 में शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वाड्रफनगर शराब दुकान में दो सेल्समैन को मिलावट करते पकड़ा गया था, जिन पर वैधानिक कार्रवाई की गई।